शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

११/११/११/ A , B , C (C ) फॉर कांग्रेस मीन corruption १४ में ख़त्म होगा।

A - आदर्श ,अविनाशी ,आज्ञाकारी  बनाना  ( बाबा रामदेव) , B - भ्रष्टाचार ख़त्म करना ,भाई चारा लाना ( अन्ना हजारे) , C - कंप्लीट ,पूर्ण (श्री श्री रवि शंकर)
आज ११+११ +११ =३३  A + B + C = ABC (पूर्ण )  (C )  भ्रस्टाचार पर पूर्ण प्रहारहै।
 दिग्विजय सिंह को समझना चाहिए और विवेक से काम लेना चाहिए , संयम बरतना चाहिए डर के मारे अंट संट नहीं बकना चहिये । बीजेपी या RSS  कोई आतंकवादी संगठन नहीं हैं इसलिए ज्यादा आग बबूला होने की जरूरत नहीं है । आतंकवादी तो मुर्गा खा राये हैं , ये शाकाहारी हैं, देशप्रेमी है , देश की बात करते हैं । मेरी समझ  से दिग्विजय तथा स्वामी अग्निवेश जैसे लोग मीडिया में छाए रहना चाहते है , स्वामी होकर भी बिग्बोस के घर जाकर रहना व विदेशी माहौल में रहना यह भी हथकंडा है । ये आधुनिक जयचंद हैं जो भारत भूमि पर पृथ्वी राज चौहान को देखना नहीं चाहते ।
आत्माएं कभी मरती नहीं हैं दुबारा जन्म लेती हैं बदले हुए समय के  पृथ्वी राज व जयचंद के रूप में ।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

केंद्रीय कर्मियों का डीए 7% बढ़ा-पेट्रोल के दाम तीन रुपये बढ़े

कैबिनेट के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियोंको लाभ होगा।महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही सरकार को उम्मीद है कि महंगाई  भत्ता कर्मचारियों को बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने में कुछ मददगार साबित  होगा।
मगर भारत की ८० फीसदी जनता के बारे में कौन सोंचेगा । पेट्रोल के साथ साथ सभी चीजों के दाम बाद जायेंगे इससे बांकी लोगों को राहत कैसे मिलेगी ।
कांग्रेस क्या एक दो करोड़ लोगों  के बारे में ही  सोंचती है, जिन्हें ये अपना कर्मचारी कहती है इनके पेट में जो भोजन जाता है उसमे किसान -मजदूर का पसीना मिला होता है ।
बार बार  DA बढाने व टैक्स लेने से अच्छा होगा यदि यही पेट्रोल में सब्जिडी बड़ा देते तब सबका भला होता । मगर जनता को बेवकूफ समझा जाता है चुनाव आते आते कोई नया सिगूफा छोड़ देगें , लुहावने सपने दिखा देंगे फिर सत्ता में आ जायेंगे , मगर अब ऐसा नहीं होगा ।
मुझे लगता है ओमपुरी साहब सही बोल रहे थे , इस सरकार में जो मंत्री है शायद उनके पास दिमाग नहीं है खोखले लोग बैठे हैं। ये सरकार चलाना भी नहीं जानते , अपने आप को जरूरत से ज्यादा माननीय भी समझते हैं ।
हर मोर्चे पर फेल हैं शिक्षा , रक्षा , विदेश ,व्येपार , प्रसाशन ..... अरे हटो यार कुर्सी छोड़ो ... यदि सरकार प्राइवेट होती तो ऐसे मैनेजरों को नौकरी से निकाल देते, एक मिनट भी बर्दास्त नहीं करते ।
व्यापार व सीमाओं पर चाइना का कब्ज़ा धीरे धीरे बढता जा रहा है और ये कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है । ये कांग्रेस सरकार चाहती है की एक सुई भी यही चाहिए तो चाइना से मंगा लो , बे वजह किसी चीज की फैक्ट्री खोलने से क्या फायदा जब बना बनाया मिल रहा हो , कच्चा माल हमसे लो और पका पकाया लो ।
ज्यादा कुछ लिखने से फायदा भी क्या जनता सब जानती है पिछले दिनों जो भी घटनाएँ घटी उससे पता चलता है पर सरकार (कांग्रेस) सोंचती है हमारे सिवा कोई विकल्प नहीं है  इसलिए जनता की मजबूरी का पीड़ा उठाया जाये , दूसरी तरफ शिक्षा को इतना महगा कर दिया जाये जिससे जमीन के लोग ऊपर न उठ संके , पढ़  लिख  न संके  एक उंच-नीच , अमीर -गरीब व साम्प्रदायिकता की खाई बनी रहे और आगे भी पचास साल तक राज करते रहें ।

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

संसद में सांसदों का आचरण और दूसरों से अपेक्षा ।

घेरे में किरण बेदी, ओम पुरी
सांसदों ने दोनों सदनों में दिए विशेषाधिकार हनन के नोटिस

टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी और बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी को रामलीला मैदान में गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थन में नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है। अभद्र टिप्पणियों से नाराज सांसदों ने दोनों के खिलाफ सोमवार को संसद में विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिए हैं। अब इनसे जवाब तलब किया जाएगा।
क्या कभी संसद की मर्यादा भंग करने व अमर्यादित टिप्पड़ी , मेज-कुर्सी-माइक फेकने पर कभी जनता को सांसदों के खिलाफ जनता द्वारा चुनी गई संसद का अपमान करने पर विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया गया । अब इतनी मिर्ची क्यूँ लग रही है , जब किसी कक्षा में पीछे की कुर्सियों पर बैठे हुए विद्यार्थी कोई उत्तर नहीं दे पाते हैं, चल रही पढाई के दौरान मतलब नहीं रखते है । तब ऐसे विद्यार्थियों को भोंधू ,बुद्धू, गवांर न जाने क्या क्या कहा जाता है ऐसे शिष्य को कक्षा से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है । वैसे देश लोगों को पता है चुनाव के दौरान क्या क्या होता है ।
राइट टु रिकॉल’ पर अलग-अलग राय
कांग्रेस ने मुद्दे को अव्यवहारिक बताया, भाजपा इसके पक्ष में माकपा बोली, हम पहले से करते आ रहे हैं इस बारे में मांग
ऐसे कानून बनाने पर थोड़ी परेशानी जरूर होगी पर कुछ सालों में सब कुछ पटरी पर आ जायेगा जब अच्छे , इमानदार , पढ़े लिखे लोग चुन कर संसद व विधान सभा में आएंगे जबकि राज्य सभा व विधान परिषद् में पहले ही दिमाग दार लोग बैठे हैं । जो जनता द्वारा नहीं चुने जाते ।
अब अन्ना का अशर दिखने लगा है , लोगो में जाग्रति आई है अपने हक़ और मनवाने के अहिंसक तरीके जान गए हैं ,अब तस्वीर बदलने वाली है ।

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में इसलिए आना चाहिए।

भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जिसमे जनता के द्वारा चुने हुए सभी  प्रतिनिधि आते हैं और उसी सदस्यों में से प्रधानमंत्री चुना जाता है ।( प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक अपवाद हैं ) इसलिए प्रधानमंत्री को लोकपाल के दाएरे में आना चाहिए ।
दूसरा कारण यदि प्रधानमंत्री अपने पास किसी भी विषय के कितने भी मंत्रालय अपने आधीन रखते हैं या किसी भी मंत्रालय के मुखिया है तो प्रधानमत्री को लोकपाल के दाएरे में जरूर आना चाहिए ।
यदि प्रधानमंत्री सिर्फ प्रधानमंत्री के पद पर रहते है उनके पास कोई अतिरिक्त मंत्रालय नहीं है तो उन्हें इस दाएरे में कतई न लाया जाये । यदि प्रधानमंत्री अपने अधीन किसी भी मंत्रालय को रखते है तब यदि उस मंत्रालय में कोई  अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जाँच कैसे होगी और उसका जवाबदेह कौन होगा  ।
अन्ना हजारे अब अन्ना हजारों हैं।
कानून की बारीकियां अब जान  गए हजारों हैं ।।

बुधवार, 17 अगस्त 2011

अन्ना हजारे दूसरे गाँधी - हम सब आपके साथ हैं भ्रस्टाचार के खिलाफ हैं।

अन्ना हजारे और उनकी टीम की नहीं अब यह मुहिम पूरे देश की सरकारी व गैर सरकारी भ्रस्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने की मुहिम बन चुकी है । अब इसमें  किसी भी प्रकार का ब्रेक नहीं लगने दिया जाये । ऐसा भारत बनाने का सपना जिसमे राशन , बजली , पानी , नौकरी , किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवाने में  रिश्वत देने व लेने पर शक्ति से रोंक लगे  तथा सरकारी कर्मचारी जिन्हें जिस काम की तनखाह मिलती उन रिश्वतखोरों को बेदखल करना , मजदूरों व  किसानो की पूरी पगार व हक़ मिले व भ्रष्ट ठेकेदार का लाइसेंस जप्त किया जाये । सिफारिश व रिश्वत के बल पर नाकाबिल  नौकरी पाए लोगों को बर्खास्त किया जाये व काबिल लोगों को आर्थिक , पारिवारिक व योग्यता के आधार पर वरीयता दी जाये, ऐसा भारत हो ।
जनता को प्रतिनिधि चुनने व नाकाबिल होने पर उसे हटाने का अधिकार भी  होना चाहिए वर्ना पांच साल तक झेलते रहो ऐसा नहीं होना चाहिए । देश की संसद व  विधायिका जनता की है , जनता के पैसे से चलती हैं , जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनधि होते हैं , जनता का अधिकार है किसी भी कानून को बनाने व अहितकर होने पर उसे बदलने का,  संसद  किसी मंत्री या प्रतिनिधि की बपौती नहीं है न ही अधिकार ये "जनता की अदालत" है। ऐसा भारत हो ।
माननीय अन्ना हजारे , बाबा रामदेव , किरण बेदी , अरविन्द केजरीवाल व अन्य ऐसे लोग यदि भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा कोई तो शुरुआत करेगा , कोई  तो जनता को जगायेगा नहीं तो सोती जनता लुटती रहेगी इन भ्रष्ट राजनेता , अधिकारी , कर्मचारी , दलालों तथा कालाबाजारियों से ।
जागो और जगाओ ,सोतों को उठाओ।
भ्रस्टाचार को मिटाओ,देश को बचाओ ।
जय भारत , जय हिंद , वन्दे मातरम ।

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

अंधेरनगरी बन गया है उप्र- कांग्रेस ( क्या सच है?)

कांग्रेस हमेशा सच बोलती है वाकई में अंधेर नगरी है , देश में जो भी घटनाएँ, क्राईम व भ्रष्टाचार होते है वे सारे उत्तर प्रदेश में ही होते हैं। ये कौन से चश्मे से देखते हैं , देश की राजधानी में रोज इतनी सारी घटनाएँ होती हैं, हत्या, बलात्कार , चोरी , लूट , धरना , प्रदर्शन यहां अराजकता, अत्याचार व भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जो शायद ये काले रंग के चश्मे से देखते हैं, इसलिए दिखाई नहीं पड़ता।
ये लोग सिर्फ शर्मिंदा होते रहते हैं जबकि देश का कानून इनकी जेब में रहता है, उप में भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार चिल्लाते हैं केंद्र में भ्रस्टाचारयों को शरण दी जा रही है। क्या उत्तर प्रदेश की जनता को इतना बेवकूफ समझ लिया है , जैसे केंद्र में भ्रष्टाचार सबूत के साथ उजागर हुआ है वैसे ही उत्तर प्रदेश में उजागर करो । केवल चिल्लाने से यकीन नहीं होगा , चीखने से सच साबित नहीं हो जाता ।
भट्टा पारसौल गांव की राख में मानव अवशेष न होना प्रमाणित होना , बलात्कार की झूठी अफवाह से ग्रामीण महिलाओं की इज्जत उछाली गई। आज मीडिया की आँखों से कोई नहीं बच पाता है , मीडिया तो खबर तलाशती है दिन में पचास बार चैनल पर प्रसारित करती है फिर उनकी नजर में इतनी बड़ी घटना कैसे चुप सकती है ।
प्रश्न – क्या कांग्रेस वोट के लिए झूठ भी बोल सकती है ?

सरकार नहीं खिलवाड़ – जनता को मुर्ख बनाना

लोकपाल पर बातचीत टूट के कगार पर – जो सरकार अपने देश की सीमाओं की , देश के धन की , देश के खनिज पदार्थ की रक्षा नहीं कर पा रही है , कानून का पालन नहीं करवा पा रही है । उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है , सरकार क्यूँ चाहेगी की उसके मंत्री-संत्री पर मुसीबत आये ,पहले अपने को सुरक्षित करेंगे ।
ग्रेटर नोएडा में एक और भूमि अधिग्रहण रद- रद्द करने से कुछ नहीं होगा , बिलकुल बंदिश कर दिया जाना चाहिए ,सिर्फ ऊसर की भूमि को अधिग्रहीत करें। अन्यथा एक दिन ऐसा आयेगा रोटी सूंघने को नहीं मिलेगी , टक्नोलोजी क्या चबाओगे , अन्तरिक्ष में क्या रह पाओगे , सख्त कानून बनाया जाये ।
2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर- प्रिय भाइयों देखते जाइये इन घोटालों का कुछ भी निर्णय नहीं होने वाला , जनता की दौलत भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई , सिर्फ कानून कानून खेलते रहेंगे , पैसा वापस मिलने वाला नहीं है फिर कानूनी कार्यवाही किसलिए – जाँच के नाम पर करोडो खर्च होगा ।
बसपा के घोटालों की सीडी गांव-गांव दिखाएगी भाजपा- जब भाजपा खुद केंद्रीय सत्ता में थी तब उसने क्या किया , जिसकी सजा हम खुद भुगत रहे हैं , बताना मुमकिन नहीं । दोबारा सत्ता में आते तो देश को बेंच देते, पहली बार आने पर लोगों की नौकरी छीन , ठेकेदारी ( दलाली ) प्रथा लागू कर दी। बसपा क्या कर रही बताने की जरूरत नहीं है ।
अमर सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शुरू की जांच- झूंट पर झूंट बोलना , बे शिर पैर की बातें , कभी भी किसी से भी फायदे के लिए हाँथ मिलाना इनकी फितरत में है ऐसे लोगों को सत्ता के करीब भी नहीं जाने देना चाहिए।
सियाचिन पर नक्शों की अदला-बदली- मेरी समझ में नहीं आया, जब सियाचिन भारत के नक़्शे के मुताबिक बहुत भीतरी भाग मैं आता है , हमें तो अदला बदली की बातचीत ही नहीं करनी चाहिए।
कंपनियां बेचकर खजाना भरेगी सरकार- पहले भाजपा सरकार ने बेचना शुरू किया था अब ये बेचने जा रहे हैं , यदि खजाना खाली है तो अफ्रीका को रूपये ५७० करोड़ कहे को दिए , बाहर अमीरी दिखाते है और घर में गरीब बन कर अपनी ही जनता को लूटते हैं , मजाक बना रखा है देश को ……………
यूपी में सालाना दो हजार करोड़ की बिजली चोरी- ५ लाख करोड़ सालाना घोटाला मंत्री कर रहे है तो जनता क्या करेगी यह तो मामूली है।